
10वीं में छात्र संख्या घटी, 12वीं में बढ़ोतरी; इस बार एग्जाम होंगे 80 अंक के
रायपुर |
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पंजीयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस बार रजिस्ट्रेशन आंकड़ों में दिलचस्प बदलाव देखने को मिला है—10वीं के छात्रों की संख्या जहां घटी है, वहीं 12वीं में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मंडल अब परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी।
पंजीयन के आंकड़े
कक्षा 10वीं
कुल पंजीयन: 3,23,705
नियमित: 3,16,947
प्राइवेट: 6,758
पिछले वर्ष के 3,28,716 की तुलना में 5,011 छात्र कम
कक्षा 12वीं
कुल पंजीयन: 2,46,889
नियमित: 2,39,314
प्राइवेट: 7,575
पिछले वर्ष 2,40,422 के मुकाबले इस बार 6,467 छात्र अधिक
दिलचस्प बात यह है कि इस बार 10वीं के विद्यार्थियों की संख्या 12वीं के छात्रों से करीब 11,478 कम हो गई है।
20 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
इस साल परीक्षाओं का कैलेंडर भी बदला गया है। आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले एग्जाम अब एक हफ्ता पहले 20 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। परीक्षा जल्दी शुरू होने के चलते प्रैक्टिकल भी इस बार पहले की तुलना में लगभग 10 दिन पहले आयोजित किए जा रहे हैं। समय-सारणी भी माशिमं द्वारा जारी कर दी गई है।
10 साल बाद बड़ा बदलाव : नया ब्लू-प्रिंट लागू
नई शिक्षा नीति (NEP) के आधार पर इस वर्ष से नया परीक्षा पैटर्न लागू किया जा रहा है। करीब एक दशक बाद बोर्ड परीक्षाओं के ब्लू-प्रिंट में बड़ा परिवर्तन हुआ है।
नए पैटर्न के अनुसार—
हर विषय में 5 बहुविकल्पीय (MCQ)
5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न
11वीं-12वीं में प्रोजेक्ट वर्क अनिवार्य
100 अंकों की जगह अब परीक्षा होगी 80 अंक सिद्धांत + 20 अंक प्रोजेक्ट
10वीं और 12वीं दोनों के प्रोजेक्ट/प्रैक्टिकल 1 जनवरी से शुरू होंगे।
पिछले साल का प्रदर्शन
10वीं परिणाम: 76.53%
12वीं परिणाम: 81.87%

