
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले भगवान श्रीराम को प्रणाम किया। यह पूरी घटना भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना वार्ड क्रमांक 16 बड़कापारा स्थित राम चरित मानस भवन की है। इस भवन में नियमित रूप से रामायण पाठ और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। बीती रात चोर भवन में दाखिल हुआ और सबसे पहले श्रीराम जी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इसके बाद उसने भवन में रखी सामग्री को पार करना शुरू कर दिया।
चोर वहां से राशन सामग्री, नकदी लगभग 800 रुपये, सीलिंग फैन और पाइप समेत कई सामान ले गया। भवन के अन्य कमरों से भी फैन और पाइप चोरी हो गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कई लोग इसे आस्था और अपराध का अजीब मिश्रण बता रहे हैं।
पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस अनोखी चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लोग बड़ी संख्या में देख और शेयर कर रहे हैं।