सहायक शिक्षकों की भर्ती 1 अप्रैल के पहले पूरी हो जायेगी। हाई कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डीएलएड डिप्लोमाधारक याचिकाकर्ताओं को प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति देने में हो रही देरी को लेकर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है।मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई से पहले याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए। अगली सुनवाई की तारीख 1 अप्रैल रखी गयी है। साथ ही कोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है।
CG- शिक्षक भर्ती : 1 अप्रैल के पहले पूरी जायेगी डीएलएड शिक्षकों की भर्ती, हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में देरी पर जतायी नाराजगी, अगली सुनवाई में शिक्षा सचिव को हाजिर करने का आदेश
