नीली बत्ती वाली बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, DSP की पत्नी का वीडियो वायरल

Spread the love

रायपुर 12 जून 2025 । सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ कई बार लोगों को ऐसे कदम उठाने पर मजबूर कर देती है, जो बाद में उनके लिए मुसीबत बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सामने आया है, जहां बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में वह नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। सामने आए एक अन्य वीडियो में डीएसपी की पत्नी और परिवार के सदस्य सरकारी गाड़ी में वाटरफॉल घूमने जाते हुए भी दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नीली बत्ती लगी वाहन के बोनट पर केक काटा जा रहा है और फोटो व वीडियो बनाए जा रहे हैं। इस मामले पर वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नियमों के अनुसार शासकीय वाहनों का उपयोग केवल शासकीय कार्यों के लिए ही किया जा सकता है। निजी उपयोग, वह भी नीली बत्ती के साथ रील बनाना, नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।” उन्होंने आगे कहा कि यदि ऐसे मामलों की पुष्टि होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच और कार्रवाई की संभावना बनती है। साथ ही उन्होंने इस तरह के स्टंट को असंवेदनशील और सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक बताया। फिलहाल इस मामले पर किसी भी अधिकारी की आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो ने न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?