CBI की सख्ती: पूर्व CM भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा से 5 घंटे पूछताछ, जमीन के दस्तावेज जब्त
भिलाई: महादेव सट्टा मामले में CBI की कार्रवाई तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा को कश्मीर यात्रा से लौटते ही CBI ने घेर लिया। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने उनसे करीब 5 घंटे तक गहन पूछताछ की और उनके कुछ जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।
कश्मीर से लौटते ही CBI का शिकंजा
आशीष वर्मा हाल ही में कश्मीर की यात्रा से लौटे थे, जिसके तुरंत बाद CBI ने उन्हें अपनी जांच के दायरे में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह पूछताछ महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़े आर्थिक लेन-देन और जमीन की खरीद-फरोख्त पर केंद्रित रही।
CBI की पूछताछ में क्या सामने आया?
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, CBI अधिकारियों ने वर्मा से उन वित्तीय लेन-देन के बारे में सवाल किए, जिनका संबंध महादेव सट्टा एप से हो सकता है। साथ ही, उनकी संपत्तियों से जुड़े कई दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
महादेव सट्टा मामले में जांच जारी
महादेव सट्टा एप मामले में CBI लगातार नए सबूतों और कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। इस मामले में कई बड़े नाम पहले ही जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं।
क्या आशीष वर्मा की मुश्किलें बढ़ेंगी?
CBI की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि जांच आगे किस दिशा में बढ़ती है और क्या आशीष वर्मा पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है।*…..
(नवीनतम अपडेट के लिए जुड़े रहें)