
मामला बिलासपुर का
बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के केस को लड़ते-लड़ते उसका वकील ही उस पर दिल हार बैठा। महिला अपने पति से तलाक का केस लड़ रही थी और उसी दौरान वकील ने उसकी मदद करते-करते उससे नजदीकियां बढ़ा लीं।

शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
महिला का आरोप है कि वकील ने उसे भरोसा दिलाया कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी करेगा। इसी झांसे में आकर महिला ने वकील के साथ संबंध बना लिए। लेकिन बाद में जब शादी की बात आई तो वकील टालमटोल करने लगा।

पति से तलाक करवाने में की थी मदद
जानकारी के अनुसार, महिला पहले से शादीशुदा थी और अपने पति से विवाद के चलते तलाक का मुकदमा चल रहा था। वकील ने उसे केस में सहायता करते हुए पति से तलाक दिलवाया। इसके बाद उसने खुद शादी का वादा किया, पर निभाया नहीं।
महिला ने दर्ज कराई एफआईआर
जब वकील ने शादी से इंकार किया तो पीड़िता ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में महिला के आरोपों की पुष्टि हुई है और वकील से पूछताछ की जा रही है।


