अछोटी (दुर्ग),
सांदीपनी एकेडमी, अछोटी में गुरुवार को सिविल सेवा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायक सत्र का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना एवं उनमें आत्मविश्वास का संचार करना रहा।

कार्यक्रम में उड़ान आईएएस एकेडमी से आए विशेषज्ञ वक्ताओं ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उड़ान आईएएस एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर श्री रवि गोयल एवं असिस्टेंट डायरेक्टर श्री सुधीर वर्मा ने परीक्षा रणनीति, समय प्रबंधन तथा उत्तर लेखन की तकनीकों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सीजीपीएससी 2024 की सफल अभ्यर्थी सुश्री निशा ठाकुर (रैंक 119), वर्तमान में डीएसपी, एवं श्री निखिल केशरी (रैंक 92), वाणिज्य कर निरीक्षक, रहे। दोनों अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं आत्मविश्वास बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
संस्था के शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीना पांडे एवं सुश्री गुंजन द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुश्री काजल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की व्यवस्था, अनुशासन एवं सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षकों एवं छात्र स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संचालक श्री महेंद्र सिंह चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, नर्सिंग प्राचार्या प्रो. आकांक्षा रानी गॉटलिब, उप प्राचार्या, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी एवं आईआईसी अध्यक्ष श्री गुलसन कुमार बेहरा का विशेष योगदान रहा।



कार्यक्रम प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे विद्यार्थियों में सिविल सेवा के प्रति नई ऊर्जा, उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ।


