
ACB TRAP : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पटवारी महेन्द्र कुजूर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। मामला बलरामपुर के शंकरगढ़ क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ निवासी राजेश यादव ने एसीबी को शिकायत की थी कि सीमांकन कार्य कराने के एवज में पटवारी महेन्द्र कुजूर उससे 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी की यह कार्रवाई न केवल भ्रष्टाचारियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता में भी न्याय और पारदर्शिता की उम्मीद को मजबूत करती है। आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है