
सरगुजा 8 अगस्त 2025। अंबिकापुर में 3 अगस्त की दरम्यानी रात हुई एक सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामला पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कोठी घर का है, जहां मुख्य द्वार पर रखी करीब 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति अज्ञात चोरों ने पार कर दी थी। जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये आंकी गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इस मूर्ति को बेचकर नशे के इंजेक्शन खरीदने की साजिश रची थी। चार आरोपियों – शरीफ उल्ला खान, मोहम्मद राजुल अंसारी, इमरान और साकिर हुसैन – को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीतल की मूर्ति कबाड़ी इमरान मलिक को मात्र 7,200 रुपये में बेच दी थी।
इस रकम से उन्होंने झारखंड के डाल्टनगंज से 220 नग नशीले इंजेक्शन खरीदे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मूर्ति के टुकड़े और 200 नग इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का मकसद चोरी के जरिए नशे का कारोबार करना था। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।