श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत; 3 गंभीर

Spread the love
Bolero full of devotees fell into the canal, 11 dead; 3 critical

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जबकि उसकी अधिकतम क्षमता सिर्फ 7 लोगों की थी। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी श्रद्धालु पृथ्वी नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

चालक का वाहन पर से नियंत्रण खोना और गाड़ी का सीधे नहर में गिर जाना हादसे की मुख्य वजह बनी। बोलेरो पूरी तरह पानी में डूब गई, जिससे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर 4 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। मृतक सभी एक ही गांव के बताए जा रहे हैं, जिससे गांव में शोक का माहौल है।

प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग को हादसे की वजह बताया गया है। यात्री वाहनों में तय सीमा से अधिक लोगों को बैठाना मोटर वाहन अधिनियम के तहत गैरकानूनी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह लापरवाही आम हो चली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। घायलों को बेहतर इलाज देने और घटना की गहराई से जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?