
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार का दिन खौफनाक वारदातों से भरा रहा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हत्या और आत्महत्या की चार घटनाएं सामने आईं, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। सबसे सनसनीखेज मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा का है, जहां पैसों के लेन-देन के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। इस वारदात का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से दहशत और बढ़ गई।
ढाबा में विवाद से युवक की हत्या
जानकारी के मुताबिक, अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग मार्केट स्थित “बिहार ढाबा” में रविवार देर शाम ढाबा संचालक आशुतोष कुमार उपाध्याय और दो युवकों के बीच विवाद हो गया। मृतक जासीम सिद्दीकी और उसका साथी संदेश गुप्ता ढाबा संचालक से 80 हजार रुपये की उधारी वसूली के लिए पहुंचे थे। सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार, आरोपी आशुतोष ने छह महीने पहले गिट्टी और रेती के लिए जासीम से रकम उधार ली थी, लेकिन लौटाई नहीं थी।
जब दोनों युवक पैसे मांगने पहुंचे तो विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने ढाबे से चाकू निकालकर दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जासीम गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी संदेश गुप्ता फिलहाल निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना का वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जिले में तीन और बड़ी घटनाएं
अहिवारा की घटना के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों से भी खौफनाक वारदातें सामने आईं—
अंजोरा चौकी क्षेत्र: एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या।
नगपुरा चौकी क्षेत्र: आमला बगीचे में अज्ञात शव सड़ी-गली हालत में मिला।
पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र: एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कानून-व्यवस्था पर सवाल
एक ही दिन में चार बड़ी घटनाओं ने दुर्ग की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की अलग-अलग जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों से आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों की मांग है कि देर रात ढाबों और होटलों पर पुलिस की सघन जांच की जाए ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।