शादी की खुशियों में खूनखराबा:छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट में मारा चाकू, आंतें बाहर आईं; शराब के नशे में मामूली विवाद बना जानलेवा

Spread the love



दुर्ग जिले में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प-2 में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। यह वारदात शादी समारोह के दौरान हुआ। उस वक्त भीड़ होने की वजह से शादी समारोह में हड़कंप मच गया।


शराब के नशे में विवाद शराब के नशे में हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घटना कैंप-2 के मोची मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां खुशियों का माहौल कुछ ही पलों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया। चाकू लगने से बड़े भाई की हालत गंभीर हो गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मामूली बात को लेकर किया वार जानकारी के अनुसार कैम्प-2 स्थित एक घर में विवाह समारोह चल रहा था। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी की खुशियों में शामिल थे। इसी दौरान दो सगे भाइयों के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच विवाद तेजी से बढ़ता चला गया। गुस्से में आकर छोटे भाई अजय कोलते ने चाकू निकाल लिया और बड़े भाई विजय कोलते के पेट में जोरदार वार कर दिया।


मौके पर ही गिर गया बड़ा भाई चाकू का वार इतना गहरा था कि विजय कोलते गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि उसके पेट से आंतें बाहर आ गई थीं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। परिजनों और रिश्तेदारों ने बिना देर किए घायल को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए सुपेला स्थित जिला अस्पताल (सिविल अस्पताल) पहुंचाया। फिलहाल विजय का इलाज चल रहा है।


पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी को घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और वारदात के बाद भाग रहे आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद और शराब के नशे से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?