**भाजपा विधायक सुनील सोनी को डिजिटल अरेस्ट की कोशिश

Spread the love

ठग ने IB अधिकारी बनकर धमकाया, कहा- दिल्ली तलब होना पड़ेगा**

रायपुर |

रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक सुनील सोनी से साइबर ठगों ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी बताकर धोखाधड़ी की कोशिश की। ठगों ने उन्हें कथित रूप से डिजिटल अरेस्ट कर लिया और पांच मिनट तक धमकाते रहे।


घटना कैसे हुई

19 नवंबर की शाम विधायक के निजी नंबर पर एक अज्ञात कॉल आया।

कॉलर ने खुद को IB अधिकारी बताया और कहा कि विधायक का नंबर पहलगाम आतंकी हमले में उपयोग हुआ है।

ठग ने कहा कि उन्हें तुरंत दिल्ली तलब किया जाएगा।

बातचीत के दौरान ठग ने कठोर भाषा का उपयोग किया जिससे मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की।


विधायक को हुआ शक, कॉल काटा

विधायक सुनील सोनी ने बताया कि कॉलर ने उनका नंबर और लोकेशन सही-सही बताई, जिससे कुछ पल के लिए संदेह उत्पन्न हुआ।
लेकिन जब विधायक ने अपना परिचय दिया तो कॉलर ने कहा—
“कोई भी हो, जहां से भी हो… दिल्ली तलब होना पड़ेगा।”
इसके बाद विधायक को ठगी की आशंका हुई और उन्होंने कॉल काट दिया।


‘आपको अरेस्ट करेंगे’—कॉलर की धमकी

विधायक ने कॉलर से स्पष्ट कहा कि वे रायपुर दक्षिण के विधायक हैं।

इस पर ठग ने धमकी दी कि उनका आदमी कॉल करेगा और उन्हें अरेस्ट करेगा।

घटना के तुरंत बाद विधायक ने SSP को पूरी जानकारी दी और साइबर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई।


विधायक की अपील: डरें नहीं, तुरंत शिकायत करें

विधायक सुनील सोनी ने कहा कि इस तरह ठग मानसिक दबाव बनाकर लोगों को डराने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील की—

ऐसी किसी भी संदिग्ध कॉल पर डरें नहीं

तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें

किसी भी अज्ञात व्यक्ति को OTP, बैंक डिटेल या निजी जानकारी न दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?