Bigg Boss 19: फिनाले से पहले मिड-वीक एविक्शन में मालती चहर बाहर, टॉप-5 फाइनलिस्ट घोषित

Spread the love

मुंबई। रियलिटी शो Bigg Boss 19 में ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले बड़ा धमाका हुआ है। मिड-वीक एविक्शन में भारतीय क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर शो से बेघर हो गईं। इस अचानक हुए एविक्शन के बाद अब शो की ट्रॉफी की र ace मात्र पाँच मजबूत दावेदारों तक सीमित हो गई है।


🔴 कैसे हुआ मिड-वीक एविक्शन?

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में मालती चहर भी शामिल थीं।

घर में हुए टास्क के दौरान गार्डन एरिया में लगी तस्वीरों को कोर्ट-पिट में डालना था।

जैसे ही मालती की फोटो पिट में गई, रेड लाइट जल उठी — और उन्हें एविक्शन का संकेत मिला।

वोटिंग में कम समर्थन मिलने के कारण मालती को शो छोड़ना पड़ा।


🏆 अब ये पाँच होंगे ग्रैंड फिनाले के दावेदार (TOP-5)

गौरव खन्ना

प्रणीत मोरे

फरहाना भट

तान्या मित्तल

अमाल मलिक

ये पाँचों अब Bigg Boss 19 की ट्रॉफी के लिए आमने-सामने मुकाबला करने वाले हैं।


📌 मालती चहर का सफर हुआ समाप्त

मालती चहर की लोकप्रियता और रणनीतियों ने उन्हें शो में मजबूत बनाए रखा था, लेकिन फिनाले से पहले हुए इस अप्रत्याशित फैसले ने सभी को चौंका दिया। फैंस सोशल मीडिया पर निराशा भी जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?