बड़ी राहत, जून महीने से बंद होगा कुम्हारी टोल

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को लेकर एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। रायपुर लोकसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में जून 2026 से कुम्हारी टोल प्लाजा पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस फैसले से रोजाना टोल जाम और शुल्क से परेशान लाखों लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।

दुर्ग–आरंग बायपास शुरू होते ही टोल बंद

सांसद अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि दुर्ग–आरंग बायपास के शुरू होते ही कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही मार्च 2026 के बाद किसी भी नए टोल टेंडर पर रोक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। अग्रवाल ने बताया कि अक्टूबर 2026 से भारतमाला एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होगी, जिससे रायपुर को आधुनिक कनेक्टिविटी मिलेगी और औद्योगिक व आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

ओवरब्रिज, अंडरपास और एलिवेटेड रोड पर फोकस

उच्चस्तरीय बैठक में राजधानी के ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए—

  • कचना ओवरब्रिज का काम मार्च 2026 तक पूरा
  • तेलीबांधा–जोरा ओवरब्रिज को VIP रोड से जोड़ने की योजना
  • भनपुरी से जोरा तक एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव
  • रिंग रोड और VIP चौक पर जाम खत्म करने के निर्देश
  • पंडरी जाम से राहत के लिए खालसा कॉलेज से मोवा तक 4.5 किमी लंबा पुल

भारी वाहनों के लिए अलग कॉरिडोर

बलौदाबाजार क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्रियों से निकलने वाले भारी वाहनों से हो रहे हादसों को रोकने के लिए डेडीकेटेड कॉरिडोर की योजना पर भी चर्चा हुई।

सांसद का संकल्प

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी को जाम-मुक्त, सुरक्षित और आधुनिक बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। आने वाले समय में रायपुर देश की बेहतरीन शहरी व्यवस्थाओं में शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?