आज सुबह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमावर्ती क्षेत्र में हुई। सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए हैं।
इस अभियान में एक जवान के शहीद होने की दुखद सूचना भी प्राप्त हुई है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर क्षेत्र में नक्सल संगठन का पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव बसवा राजू मौजूद है, जिस पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित है। इस पुख्ता जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। जैसे ही जवानों ने इलाके में दबिश दी, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में कई बड़े कैडर के नक्सली भी मारे गए हैं। हालांकि बसवा राजू के मारे जाने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पिछले पखवाड़े में नक्सल रोधी अभियानों के तहत यह सुरक्षाबलों की दूसरी बड़ी सफलता है, जिसमें अब तक कुल 50 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।