सूटकेस कांड में बड़ा खुलासा: दिल्ली से पति-पत्नी गिरफ्तार, हत्या के बाद फ्लाइट से हुए थे फरार…

Spread the love

रायपुर/दिल्ली 24 जून 2025। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक ट्रंक से युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि हत्या पैसे के लेनदेन के विवाद में की गई थी। मामले का मास्टरमाइंड अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा हैं, जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।

फ्लाइट से भागे आरोपी, एयरपोर्ट से गिरफ्तारी

हत्या के बाद आरोपी दंपति रायपुर से फ्लाइट के ज़रिए दिल्ली भाग निकले थे। रायपुर पुलिस की तत्परता और IG रायपुर की निगरानी में एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों की मदद से दोनों को दिल्ली में दबोच लिया गया। दोनों को रायपुर लाने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस की एक टीम पहले ही दिल्ली रवाना हो चुकी है।

सीसीटीवी से मिला सुराग, ट्रंक से शुरू हुई कहानी

जांच में सामने आया कि लाश को गोलबाजार की पेटी लाइन से खरीदे गए ट्रंक में भरकर फेंका गया था। ट्रंक बेचने वाले दुकानदार शब्बीर ने संदिग्धों के हुलिए बताए। CCTV फुटेज में एक महिला संदिग्ध को ट्रंक खरीदते देखा गया था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई।

तीन अन्य संदिग्ध भी हिरासत में, पूछताछ जारी

मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय, उसकी पत्नी शिवानी शर्मा समेत इस हत्याकांड में तीन अन्य लोग भी शामिल थे। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में

लाश की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है। हत्या का कारण आपसी आर्थिक लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।

क्या सूटकेस बना है हत्यारों का नया हथियार?

हालिया महीनों में देशभर में सूटकेस में शव मिलने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जो समाज को झकझोर रही हैं:

  1. 9 जून, दिल्ली: 9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव सूटकेस में फेंका गया।
  2. 20 जून, नालंदा (बिहार): प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव सूटकेस में भर नाले में फेंका।
  3. 10 जून, गाज़ियाबाद (UP): नहर किनारे महिला की लाश सूटकेस में मिली।
  4. 6 जून, पिलखुवा: सूटकेस में महिला की लाश, मयूर विहार निवासी निलेश से जुड़ा मामला।
  5. 21 मई, बेंगलुरु: 18 वर्षीय युवती की लाश नीले सूटकेस में रेलवे ट्रैक के पास मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?