नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : दुर्ग रेंज के जिलों में 250 ठिकानों पर छापामारी, 200 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार और….

Spread the love

भिलाई। आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में रेंज में एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। दुर्ग रेंज जिलों में नशे से जुड़े आरोपियों पर ताबड़‌तोड़ कार्रवाई कर अलग-अलग छापामारी में आरोपियों के पास से गांजा एवं नशीला पदार्थ जब्त किया गया। इस दौरान पुलिस ने 250 ठिकानों पर छापेमारी कर 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर दुर्ग रेंज में 15 सितंबर को दोपहर से चलाएं गए एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में एक साथ पिछले 24 घंटों से नशे के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसएसपी विजय अग्रवाल, एसएसपी बेमेतरा टामकृष्ण साहू, एसपी वालोद योगेश पटेल के मार्गदर्शन में जिलों में स्पेशल टीम बना कर 250 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौटान 80 से अधिक टीमों में शामिल 500 जवानों द्वाटा इस मिशन में नशे के कारोबार में कई संदिग्ध व्यक्तियों एवं पूर्व के आदतन आरोपियों की धड़पकड़ की गई। उनके कब्जे से अवैध नशे के पदार्थ जप्त किए गए। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के फैलाव पर टोक लगाने और जिले के युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने की दिशा में एक बड़ी पहल है।

कार्रवाई के दौरान दुर्गं पुलिस ने लगभग 160 स्थानों पर दबिश देकर कुल 120 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें NDPS में 16 प्रकरण, आबकारी एक्ट में 23 प्रकरण और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 89 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार बालोद जिले में पुलिस ने लगभग 50 स्थानों पर दबिश दी. यहां से आटोपी गिरफ्तार हुए. इनमें 4 आटोपी NDPS एक्ट, 4 आबकारी एक्ट में तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 23 को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा बेमेतरा पुलिस ने लगभग 60 स्थानों में दबिश देकर 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें NDPS, आबकारी एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक एक्ट में कार्यवाही किया गया है। इस अभियान में दुर्ग टेज में लगभग 26 किलो गांजा एवं शटाव लगभग 126 लीटर एवं टैबलेट आदि जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?