बिदाई फेम सारा खान ने की शादी : रामायण एक्टर के बेटे कृष पाठक से कोर्ट मैरिज, दिसंबर में होगी ग्रांड वेडिंग

Spread the love

मुंबई।
टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ में ‘साधना’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सारा खान ने शादी कर ली है। सारा ने टीवी शो रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से कोर्ट मैरिज की है।

इस खास मौके की तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस और सेलेब्स बधाइयों से कमेंट सेक्शन भर रहे हैं।


💍 “सील्ड टूगेदर…” सारा ने लिखा प्यार भरा कैप्शन

सारा खान ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा –

“सील्ड टूगेदर… दो वादे, एक कहानी और बेइंतहा मोहब्बत। साइन हो गए हैं। कुबूल है से सात फेरे तक, दिसंबर में दो दिल और दो संस्कृति हमेशा के लिए एक हो जाएंगी।”

कपल ने अपने नामों को मिलाकर #Krisha हैशटैग भी इस्तेमाल किया है। दोनों दिसंबर में ग्रांड वेडिंग करने जा रहे हैं।


❤️ ऐसे शुरू हुई सारा और कृष की लव स्टोरी

एक इंटरव्यू में सारा खान ने बताया कि दोनों की मुलाकात लगभग एक साल पहले एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। पहली बार कृष की फोटो देखकर ही सारा को लगा कि वे उनके लिए ही बने हैं। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और अब उन्होंने अपने रिश्ते को एक खूबसूरत मुकाम पर पहुंचा दिया है।


📺 सारा खान का पुराना निकाह भी रहा था सुर्खियों में

गौरतलब है कि सारा खान ने इससे पहले ‘बिग बॉस 4’ के दौरान अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से निकाह किया था। यह निकाह बिग बॉस के घर में ही हुआ था, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों अलग हो गए। अब 36 वर्ष की उम्र में सारा ने एक नई शुरुआत की है।


🌟 फैंस दे रहे हैं प्यार और शुभकामनाएं

सारा और कृष की शादी की खबर पर फैंस ने सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार जताया है। उनकी पोस्ट पर लोगों ने “क्यूट कपल”, “परफेक्ट मैच” और “फाइनली सारा हैप्पी” जैसे कमेंट्स किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?