भूपेश बोले-धीरेंद्र शास्त्री पैसा बटोरने आते हैं छत्तीसगढ़:बघेल ने कहा- दिव्य दरबार में लोग ठीक हो रहे तो मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत क्यों

Spread the love

रायपुर: छत्तीसगढ़ के भिलाई में चल रही आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय राम कथा के दौरान धार्मिक आयोजन राजनीतिक बयानबाज़ी का केंद्र बन गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बीच जुबानी जंग ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है।

धीरेंद्र शास्त्री के बयान से भड़का विवाद

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कथावाचकों पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाए जाने के बाद आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि हिंदू समाज को जोड़ना अंधविश्वास माना जाता है, तो ऐसे लोगों को देश छोड़ देना चाहिए।

भूपेश बघेल का पलटवार

इस बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में धार्मिक आयोजनों की आड़ में पैसा बटोरने आते हैं और बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब धीरेंद्र शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे, तब से वे स्वयं हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

शास्त्रार्थ की दी चुनौती

भूपेश बघेल ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ के किसी भी संत या साधु से शास्त्रार्थ कर लें। उन्होंने दिव्य दरबार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि वहां लोग ठीक हो जाते हैं, तो फिर मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत क्यों पड़ रही है।

छत्तीसगढ़ की संत परंपरा का उल्लेख

पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि कबीर साहेब और गुरु घासीदास जैसे संतों की विचारधारा से जुड़ी है। यहां की आध्यात्मिक परंपरा किसी बाहरी व्यक्ति से सीखने की मोहताज नहीं है।

पहले क्या कहा था धीरेंद्र शास्त्री ने

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्पष्ट किया था कि वे कोई राजनेता नहीं हैं और सामान्यतः राजनीतिक टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते, लेकिन हिंदू समाज की एकता और भक्ति को अंधविश्वास कहे जाने पर जवाब देना जरूरी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?