भिलाई: सूर्या मॉल के तीन स्पा सेंटर्स में चल रहा था सेक्स रैकेट, दुर्ग पुलिस की छापेमारी में खुलासा

Spread the love

महिला पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई, दो स्पा संचालिकाएं और तीन ग्राहक गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़), 14 जून 2025:
दुर्ग पुलिस ने शनिवार को सूर्या मॉल, भिलाई में संचालित तीन स्पा सेंटर्स पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इन स्पा सेंटर्स की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान दो महिला संचालिकाओं सहित तीन ग्राहकों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

✅ जिन स्पा सेंटर्स पर छापा पड़ा:

  1. Blue Aleja Spa
  2. Sense Spa
  3. Elora Spa

छापेमारी ASP पद्मश्री तंवर और CSP सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में की गई। टीम में महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक, डीएसपी नवी मोनिका पांडेय, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

🔍 गिरफ्तार आरोपी:

नाम उम्र स्थान भूमिका

अहिल्या सागरवंशी 36 वर्ष भिलाई Blue Aleja की संचालिका
पूजा सुधु 32 वर्ष भिलाई Sense Spa की संचालिका
योगेश देवांगन 39 वर्ष नवागांव, धमतरी ग्राहक
संतोष देवांगन 43 वर्ष फिंगेश्वर, गरियाबंद ग्राहक
कमलेश देवांगन 35 वर्ष राजिम, गरियाबंद ग्राहक

📦 जब्त सामग्री:

आपत्तिजनक वस्तुएं

तीन मोबाइल फोन

₹2,000 नकद

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

🗣️ पुलिस प्रशासन का बयान:

दुर्ग पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शहर में संचालित अन्य स्पा सेंटर्स की भी निगरानी की जा रही है। अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी संस्था या व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें इस प्रकार की किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?