
Aug 26, 2025
झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर की गई उगाही
भिलाई नगर पुलिस ने एक महिला के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है, जिसने प्रार्थी को झूठे केस में फंसाने और उसकी निजी बातों को वायरल करने की धमकी देकर 4,93,000 रुपये की उगाही की थी।

प्रार्थी से ब्लैकमेल कर ऐंठे गए लाखों रुपये
सेक्टर 9, भिलाई निवासी प्रार्थी ने दिनांक 24.08.2025 को थाना भिलाई नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपिया दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा ने प्रार्थी को झूठे केस में फंसाने, उसकी पत्नी को उनकी निजी बातें बताकर बदनाम करने, व्हाट्सएप चैट और एसएमएस के जरिए अपमानित करने, साथ ही आत्महत्या की धमकी देकर दिनांक 07.08.2025 से 15.08.2025 तक कुल 4,93,000 रुपये की उगाही की।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपिया गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ धारा 351(1)(b)(iv) BNSS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। आरोपिया को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया, लेकिन वह कोई ठोस तथ्य या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। पुलिस ने साक्ष्यों और गवाहों के समक्ष आरोपिया का मेमोरेंडम कथन लिया, जिसमें उसने प्रार्थी से 4,93,000 रुपये उगाही करने की बात स्वीकारी।
आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
साक्ष्यों के आधार पर आरोपिया दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा, निवासी म.न. 48, स्मृतिनगर, भिलाई, थाना सुपेला को दिनांक 25.08.2025 को दोपहर 15:30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
आरोपिया का विवरण:
नाम: दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा
पता: म.न. 48, स्मृतिनगर, भिलाई, थाना सुपेला