➡️छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में अब मात्र 1 रुपए में हेलमेट किराए पर मिलेगा ताकि लोग इसे पहनकर सुरक्षित गाड़ी चला सके। इसकी शुरुआत विधायक रिकेश सेन से करेंगे।
➡️यह हेलमेट बैंक भिलाई के नेहरू नगर चौक पर खुलेगा। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, यह हेलमेट बिना किसी दस्तावेज के मात्र आधार कार्ड दिखा कर लोग किराये पर ले सकेंगे।
➡️उन्होंने कहा कि, जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता की चिंता उनकी जिम्मेदारी है। इसलिए भिलाइयंस की सुरक्षा के लिए वो भिलाई में हेलमेट बैंक खोलने जा रहे हैं।