
भिलाई नगर, 25 अगस्त।
भिलाई में एक महिला डॉक्टर ने विवाह के 20 वर्ष बाद अपने पति पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता डॉ. विनीता रतनानी (49 वर्ष) निवासी फ्लैट नं. 2/बी, ब्लॉक-3, कुबेर एन्क्लेव, कोहका भिलाई, स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और पावर हाउस शास्त्री मार्केट में क्लीनिक संचालित करती हैं। उनका विवाह 26 नवंबर 2004 को सामाजिक रीति-रिवाज के साथ डॉ. देवेंद्र रतनानी, निवासी शांति नगर, भिलाई से हुआ था। विवाह के समय मायके पक्ष की ओर से 20 तोला सोना, 85 हजार रुपये की बैंक डीडी, 1 लाख 15 हजार रुपये नगद एवं अन्य घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया गया था।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति दहेज की कमी को लेकर ताने देने लगे और शराब के नशे में आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। पति लगातार कार और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करता रहा। परिवारिक विवाद बढ़ने पर 2008 में सामाजिक बैठक भी हुई, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने अलग मकान में रहना शुरू किया। बावजूद इसके प्रताड़ना का सिलसिला नहीं थमा।
डॉ. विनीता ने बताया कि बच्चों का भविष्य और वैवाहिक जीवन बचाने के लिए उन्होंने वर्षों तक सब कुछ सहन किया, लेकिन पति के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। 15 अगस्त 2025 को हुई घटना में डॉ. देवेंद्र ने उन्हें फिर से दहेज की मांग को लेकर पीटा और घर में रखे 25 लाख रुपये नगद व 20 तोला सोना लेकर अपने माता-पिता के साथ शांति नगर, सुपेला चले गए, जहां से अब तक वापस नहीं लौटे हैं।
इस मामले में जुलाई और अगस्त 2025 के दौरान पति-पत्नी के बीच काउंसलिंग भी कराई गई थी, लेकिन समझौता नहीं हो सका। अंततः पीड़िता ने 25 अगस्त को महिला थाना सेक्टर-06 में शिकायत दर्ज कराई।
महिला थाना पुलिस ने शिकायत और काउंसलिंग बयानों के आधार पर पाया कि पति द्वारा लगातार दहेज की मांग और मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना की जा रही थी। प्रथम दृष्ट्या अपराध पाये जाने पर आरोपी डॉ. देवेंद्र रतनानी के खिलाफ धारा 85 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लिया है।