
भाटापारा, 17 सितंबर। शहर में उठाईगिरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को शहर थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के पास एक व्यापारी दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार व्यापारी बैंक से करीब 5 लाख रुपए कैश निकालकर अपने पिट्ठू बैग में रखकर बाइक से घर लौट रहा था।
जैसे ही वह अंडर ब्रिज के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने मौका पाकर बैग से नकदी निकाल ली और फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि व्यापारी को कुछ समझ ही नहीं आया। शोर मचाने तक आरोपी मौके से भाग निकले।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते नजर आए। फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
व्यापारी ने बताया कि वह रोज की तरह बैंक से कारोबार के लिए पैसे निकालकर लौट रहा था। पिट्ठू बैग में रखे पैसों पर आरोपियों ने नजर रखी और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में अन्य आरोपियों की जानकारी भी सामने आ सकती है।
इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी बरामद की जाएगी।