भानुप्रतापपुर: झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप में युवक की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर (कांकेर) – नगर में रविवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने एक मुस्लिम युवक की मुख्य चौक पर जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक ने एक हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे गर्भवती होने के बाद दो बार गर्भपात के लिए मजबूर किया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी असलम खान, भानुप्रतापपुर में रुखसार क्रेन और कैफे संचालित करता है। युवती को उसने अपने कैफे में नौकरी दी थी, और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती के गर्भवती होने पर दो बार जबरन उसका गर्भपात कराया गया। तीसरी बार गर्भवती होने पर भी आरोपी द्वारा दबाव बनाए जाने पर युवती ने परेशान होकर हिंदू संगठन के लोगों से मदद ली।
रविवार को बड़ी संख्या में संगठन के लोग आरोपी को पकड़कर मुख्य चौक पर लाए, उसकी पिटाई की और चप्पल की माला पहनाई। इसके बाद आरोपी को थाने ले जाकर युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई।
पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
नोट: कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जाती है।