भर्ती के झूठे दावों से रहें सतर्क, सरकार ने जारी की एडवाइजर..

Spread the love
news-details

भर्ती के झूठे दावों से रहें सतर्क, सरकार ने जारी की एडवाइजर..

सरकार ने नागरिकों को प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के फर्जी पोर्टल के प्रति आगाह किया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने आज कहा कि कुछ वेबसाइट सरकार के उपक्रम होने का झूठा दावा कर रही हैं।

सरकार ने नागरिकों को प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के फर्जी पोर्टल के प्रति आगाह किया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने आज कहा कि कुछ वेबसाइट सरकार के उपक्रम होने का झूठा दावा कर रही हैं।

मंत्रालय ने सभी नागरिकों, नियोक्ताओं और हितधारकों को धोखाधड़ी वाली वेबसाइट और भर्ती के झूठे दावों से सतर्क रहने की सलाह दी है। मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे पोर्टल के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और न ही कोई भुगतान करें। मंत्रालय ने कहा कि ये वेबसाइट कथित रूप से मंत्रालय के नाम से अखिल भारतीय स्तर पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही हैं। मंत्रालय ने इन वेबसाइट से किसी भी प्रकार से संबद्ध होने से इनकार किया।

मंत्रालय ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रामाणिक जानकारी और सेवाओं के लिए, नियोक्ता प्रधानमंत्री विकासित भारत रोजगार योजना के पोर्टल pmvbry.epfindia.gov.in या pmvbry.labour.gov.in पर एकमुश्त पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?