सावधान अब नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर होगी कार्यवाही, यातायात पुलिस ने संडे मार्केट, इंदिरा मार्केट और रूआबांधा में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाकर ले गई क्रेन

Spread the love
image_750x_6873bba808240

भिलाई। दुर्ग यातायात पुलिस ने रविवार को संडे मार्केट क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से लगे ठेले और दुकानों को हटाते हुए कड़ी कार्रवाई की। नो पार्किंग जोन में खड़े दोपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया गया, वहीं चारपहिया वाहनों पर धारा 122/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ई-चालान जारी किया गया।

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क किनारे सफेद पट्टी (एज मार्किंग) के बाहर ठेला या दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आज की कार्रवाई के तहत संडे मार्केट में पेट्रोलिंग कर सड़क पर लगे ठेलों को हटाया गया।

इसी क्रम में कल रात रूआबांधा मार्केट और इंदिरा मार्केट दुर्ग में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इन क्षेत्रों में अब सड़क किनारे एज मार्किंग कर दी गई है, जिसके अंदर वाहन पार्किंग की अनुमति है, जबकि बाहर खड़े पाए जाने पर सीधी कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?