दुर्ग – पंडित रविशंकर स्टेडियम में बनने वाले स्टेडियम के लिए अब जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। बीसीसीआई द्वारा स्टेडियम के विकसित होने से शहर को नई पहचान मिलेगी और दुर्ग का नाम देश उमदा शहरों में गिना जायेगा। बीसीसीआई से मिले निर्देश के बाद आज विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर अभिजीत सिंह सहित कई विभाग के अधिकारियो ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मापदंड के मुताबिक स्टेडियम निर्माण हेतु सभी पहलुओं का मौका मुआयना कर जमीन हस्तान्तरण करने कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए। उल्लेखनीय है की विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयास से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से जिला प्रशासन को इस बारे में प्रस्ताव भेजा था जिस पर जिला क्रीड़ांगन समिति की बैठक में दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को 33 साल की लीज पर बीसीसीआई को देने प्रस्ताव पारित किये थे। दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनने से दुर्ग नई ऊंचाई की ओर प्रगति करेगा। यहां का व्यापार बढ़ने के साथ ही स्थानीय नागरिकों को रोजगार भी मिलेगा। विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की दुर्ग में खेल अकादमी बनने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे। शहर के राजेंद्र प्रसाद चौक से लेकर एसपी बंगला चौक तक के क्षेत्र को चारो ओर से खेलगांव की तरह विकसित करने प्रशासनिक अधिकारियो के साथ प्रस्तावित स्थल का मौका मुआयना किया गया ताकी बीसीसीआई के मापदंड के अनुरूप जमीन को हस्तान्तरित किया जा सके। स्टेडियम को विकसित करने कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे दुर्ग सहित आस पास के जिले के खिलाड़ियों को खेल का अच्छा वातावरण मिलेगा। स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बीसीसीआई के एक्सपर्ट टीम तैयार करेगी। वर्तमान में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार है जिसे और बढ़ाया जाएगा। स्टेडियम परिसर से लगे हुए एरिया में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग पाथवे रहेगा। बीसीसीआई कार्यालय, प्रवेश द्वार, हॉस्टल, प्रैक्टिस एरिया सहित निर्माण होने वाले सभी पहलुओ का स्थल निरिक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक और पटवारी ने पूरे एरिया का नजरी नक्शा प्रस्तुत कर जमीन का ब्यौरा दिए। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद ये प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाएगा।