भिलाई नगर 21 अप्रैल । भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांकेर से आए बरातियो पर जबरिया युवक द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया। रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
कुबेर महला 28 वर्ष पिता ज्ञानिक राम महला ग्राम अण्डी थाना कोरर जिला कांकेर का रहने वाला है। बी.ए फाईनल तक पढाई किया है। 20 अप्रैल को अपने दोस्त पूनम साहू की शादी में सिलतरा थाना कोरर जिला कांकेर से रुआबांधा भिलाई में गुलझरी साहू के घर बाराती आये थे।
कुबेर के साथ दोस्त धनंजय निषाद भी बारात आया था। दोनों बाराती वाहन से उतर कर शीतला तालाब रुआबाँधा सीढी के पास कपड़ा चेंज करने के लिये गये। कुबेर के घर से फोन आने पर बात कर रहा था। लगभग 03.30 बजे एक युवक वहां आया एंव बेवजह का अश्लील गाली देने लगा। उसे रोकने पर कि तू कौन होता है मुझे रोकने वाला यहां का गुण्डा कमलेश साव हूं, पुलिस भी कुछ नही कर पाती है बोल कर हत्या करने के नियत से धारदार नुकिली हथियार से कुबेर पर प्राण घातक हमला किया। जिससे सीने के बीच एंव सीने के बांये भाग खून बहता हुआ देख कुबेर के दोस्त धनंजय निषाद ने बीच बचाव करने के लिये आया। तब कमलेश साव वहां से भाग गया।
आस पास के लोगों ने जानकारी दी की कमलेश साव रुआबांधा का ही रहने वाला है। कुबेर की रिपोर्ट पर से आरोपी कमलेश साव उर्फ गनपत के खिलाफ धारा 109-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।