
दुर्ग। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को दुर्ग जीआरपी ने हिरासत में लिया है। युवक के पास से न तो पासपोर्ट मिला, न वीजा और न ही कोई पहचान दस्तावेज। मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस फ्लाइट से रायपुर पहुंची और औपचारिक कार्रवाई के बाद आरोपी को अपने साथ ले गई।
मुंबई पुलिस से मिला इनपुट
7 नवंबर को मुंबई पुलिस ने दुर्ग जीआरपी को सूचना दी थी कि एक बांग्लादेशी युवक, जिस पर मुंबई में बिना वैध दस्तावेज के रहने का मामला दर्ज है, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश भागने की कोशिश में है।
इस सूचना पर दुर्ग जीआरपी ने सतर्कता दिखाते हुए स्टेशन पर टीम तैनात कर दी। ट्रेन के पहुंचते ही एस-1 कोच में दबिश दी गई और युवक को हिरासत में ले लिया गया।
दलाल को दिए थे 5 हजार रुपये
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजमीन अलीम शेख (19), निवासी बांग्लादेश बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह भारत में प्रवेश करने के लिए एक दलाल को 5 हजार रुपये देकर सीमा पार आया था। वह पहले मुंबई में रह रहा था और अब वहां से भागकर कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश लौटने की योजना बना रहा था।
मुंबई पुलिस लेकर गई आरोपी को
दुर्ग जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था। मुंबई में उसके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है।
सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम फ्लाइट से रायपुर पहुंची, वहां से सड़क मार्ग से दुर्ग आई और कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद आरोपी को अपने साथ वापस ले गई।
नेटवर्क की जांच में जुटी एजेंसियां
पुलिस को शक है कि अजमीन के अलावा उसके अन्य साथी भी भारत में सक्रिय हो सकते हैं। इस दिशा में अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं।

