बालोद: सरपंच पति ने HRP नेता की हत्या की सुपारी दी, पांच सुपारी किलर्स गिरफ्तार… जेल में रची थी साजिश

Spread the love

बालोद |

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हमर राज पार्टी (HRP) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र साहू की हत्या की सुपारी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड अश्वनी डड़सेना सहित कुल 5 सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया है। मामला राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।

जेल में रची गई हत्या की साजिश

मुख्य आरोपी अश्वनी डड़सेना, जो इस समय जमीन धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद है, ने वहीं से HRP नेता की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अश्वनी ने अपने गुर्गों को 2 एकड़ जमीन, गाड़ी-मोटर, बंगला और अन्य सुविधाएं देने का लालच देकर हत्या करने को तैयार किया था।
अश्वनी की पत्नी और ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ममता डड़सेना ने ही फोनपे के माध्यम से सुपारी किलरों को 7,000 रुपए एडवांस भेजे थे। ममता इस समय पुलिस हिरासत में है।

योजना असफल होने पर जलाई कार

1 दिसंबर की शाम आरोपी देवेंद्र साहू को घर से बाहर बुलाकर हमला करने की योजना लेकर पहुंचे थे, लेकिन CCTV देखकर हत्या की कोशिश रोक दी। इसके बाद मास्टरमाइंड फैजान के निर्देश पर आरोपियों ने देवेंद्र की नई ब्रेज़ा कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को पकड़ा है, वे हैं—

अनिकेत मेश्राम (19)

सूरज रंगारी (19)

दानेश्वर साहू (22)

मोहम्मद फैजान (21)

अभिषेक चौरे (22)

फैजान ने ही गिरोह तैयार किया और रेकी कर हत्या की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की।

जुलूस निकालकर किया गया सार्वजनिक प्रदर्शन

2 दिसंबर की शाम पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद परशुराम चौक से कचहरी परिसर तक पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी बार-बार बोलते नजर आए—
“जुर्म करना पाप है, कानून हमारा बाप है।”

देवेंद्र साहू थे पहले भी निशाने पर

पीड़ित देवेंद्र साहू ने बताया कि वह जमीन धोखाधड़ी के पीड़ित जेठूमल का समर्थन कर रहे थे। इसी रंजिश में अश्वनी ने हत्या की सुपारी दी थी। देवेंद्र पहले क्रांति सेना और कई आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं, जिसके चलते मामला और भी हाई-प्रोफाइल बन गया है।

पुलिस की पड़ताल जारी, और गिरफ्तारियां संभव

SDOP देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?