
बालोद, — छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेरपार में ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने के दौरान हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत भवन के सामने शाम को 3–4 नाबालिग गेम खेल रहे थे। खेल में हारने पर 17 वर्षीय नाबालिग का मज़ाक उड़ाया गया, जिससे वह गुस्से में आ गया।
गुस्से में आरोपी ने पास में रखा लगभग 4.5 इंच लंबा चाकू उठाकर अपने 14 वर्षीय साथी के सीने की पसलियों के पास वार कर दिया। वार से घायल बच्चा लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजनों द्वारा उसे तत्काल धमतरी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर के शंकराचार्य अस्पताल रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही कन्वर चौकी प्रभारी लता तिवारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुँची और चाकू जब्त कर आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया। पुलिस ने घायल के बड़े भाई की शिकायत पर गुरुर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 296, 351(3) और 109 के तहत अपराध दर्ज कर, आरोपी को बाल संप्रेषण गृह, दुर्ग भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग पढ़ाई छोड़ चुके हैं और अधिकतर समय मोबाइल गेम खेलने में बिताते थे। घटना के बाद पुलिस व विशेषज्ञों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की मोबाइल और इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रखें तथा हिंसात्मक ऑनलाइन गेम से दूर रखने के प्रयास करें।