
बालोद, 15 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरही में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। शनिवार रात घरेलू विवाद के चलते एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की धमतरी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

मृतक की पहचान लक्षमू सोरी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से लकवाग्रस्त थे। आरोपी बेटे यशपाल सोरी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या हुआ उस रात?
गांव के सरपंच गोकुल राम ठाकुर ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7:30 बजे वे अपने साथियों के साथ बाजार चौक पर बैठे थे। तभी लक्षमू सोरी के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। सरपंच और कुछ ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि यशपाल सोरी अपने पिता लक्षमू को गालियां दे रहा था और चप्पल व हाथ-मुक्कों से उनकी पिटाई कर रहा था। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया, लेकिन तब तक लक्षमू गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।

कोटवार लोकेश कुमार की मदद से एम्बुलेंस बुलाई गई और लक्षमू को तुरंत धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई। रविवार को धमतरी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुरूर थाना प्रभारी प्रदीप कंवर ने बताया कि आरोपी यशपाल सोरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 296 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना का कारण घरेलू विवाद था। यशपाल ने अपने पिता को शराब पीने से रोका था, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि यशपाल ने अपने पिता पर हमला कर दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी जल्द
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी यशपाल सोरी को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।