
रायपुर। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। अंतिम नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर भी जारी किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 29 मई को बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त प्रवेश परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे। इसमें प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवा कर अंतिम उत्तर तैयार करवाया गया।
30 जुलाई को व्यापम की वेबसाइट पर उक्त प्रवेश परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।