
रायपुर। प्रदेश सरकार और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से राज्य की छात्राओं के लिए अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत योग्य छात्राओं को ₹30,000 की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जो स्नातक पाठ्यक्रम की अवधि (2 से 5 वर्ष) तक जारी रहेगी।
पात्रता
योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई राज्य के सरकारी स्कूलों से पूरी की हो।
छात्राओं को सत्र 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान के स्नातक/डिप्लोमा (2-5 वर्ष) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पूरी तरह निशुल्क है। इच्छुक छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर जाकर पंजीकरण कर सकती हैं।
आवेदन की तिथियां
पहला चरण: 10 से 30 सितम्बर 2025
दूसरा चरण: 10 से 31 जनवरी 2026
छात्राओं को आवेदन करने के लिए पोस्टर पर दिए गए QR कोड का उपयोग करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
