
रिसाली। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में रेड रीबन क्लब एवं संस्था प्रमुख डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली तथा नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं ने ली नशा मुक्ति की शपथ
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रमुख डॉ. अनुपमा अस्थाना द्वारा विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाने से हुई।
छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि—
वे स्वयं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहेंगे।
अपने परिवार, मित्रों और समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु जागरूक करेंगे।
नशा उन्मूलन संदेशों के साथ निकाली गई रैली
शपथ ग्रहण के बाद महाविद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में छात्रों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से समाज को संदेश दिया कि—
नशा व्यक्ति के व्यक्तित्व, परिवार और समाज तीनों को नुकसान पहुँचाता है।
नशा छोड़कर ही स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
युवाओं में चेतना जगाना उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति चेतना जागृत करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

