नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साइंस कॉलेज दुर्ग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

दुर्ग, 13 अगस्त 2025।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन दुर्ग, समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने नशे के सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया।
समाज कल्याण विभाग, दुर्ग के उपसंचालक अखंड प्रताप गौतम ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को चिंताजनक बताया और सभी से नशे से दूर रहने की अपील की।
अजय कल्याणी (निदेशक, कल्याणी सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, भिलाई) ने प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से नशे के खतरों से विद्यार्थियों को सतर्क किया।
पुलिस विभाग की सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा ने नशा मुक्ति के उपायों के साथ साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं के प्रति भी जागरूक किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. एन. झा, डॉ. ए. के. खान, एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रशांत दुबे, सह कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार, समाज कल्याण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, तथा लगभग 250 एनएसएस व एनसीसी स्वयंसेवक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संचालन तरुण कुमार साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीना मान ने दिया।

अंत में प्राचार्य डॉ. सिंह ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?