सुकमा स्कूल में 426 बच्चों के खाने में जहर मिलाने की कोशिश, शिक्षक गिरफ्तार

Spread the love

सुकमा, 27 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पाकेला आवासीय पोटाकेबिन स्कूल में बच्चों की जान पर बन आई। स्कूल में 426 बच्चों के लिए बनी सब्जी में फिनाइल मिलाए जाने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि बच्चों ने खाने से पहले ही इसकी बदबू महसूस कर ली, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

घटना का खुलासा

21 अगस्त की रात छात्रावास में बच्चों के लिए 48 किलो बीन्स की सब्जी बनाई गई थी। उसी दौरान उसमें फिनाइल मिला दिया गया। बच्चों ने स्वाद में गड़बड़ी महसूस की और इसकी जानकारी अधीक्षक को दी। तुरंत खाना रुकवा दिया गया और पूरे मामले की सूचना प्रशासन को दी गई।

प्रशासनिक कार्रवाई

जांच में सामने आया कि यह करतूत शिक्षक धनंजय साहू ने की थी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, मामले की गंभीरता को देखते हुए 15 जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है और दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

हाई कोर्ट का सख्त रुख

इस गंभीर लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने टिप्पणी की कि,
“यह कोई साधारण लापरवाही नहीं है, अगर अनहोनी हो जाती तो हालात संभालना मुश्किल होता।”
हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव और कलेक्टर से शपथपत्र में जवाब मांगा है तथा पूरे मामले की निगरानी में जांच का आदेश दिया है।

विरोध और राजनीति

इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संगठनों ने स्कूल परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध स्वरूप मुख्य सड़क पर चक्काजाम भी किया गया।

निष्कर्ष

यह मामला बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक को उजागर करता है। न्यायालय और प्रशासन दोनों ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर 2025 को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?