ATM बूथ में दिनदहाड़े लूट: गमछा बांधकर पहुंचे बदमाश ने महिला कर्मचारियों के आंखों में डाल स्प्रे, 50 हजार लेकर हुए फरार

Spread the love

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में दिनदहाड़े PNB ATM में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अकलतरा थाना क्षेत्र के मिनी माता चौक स्थित PNB ATM में नकदी डालने पहुंची दो महिला बैंक कर्मचारियों से नकाबपोश बदमाश ने 50 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गया।

कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डालकर हुआ फरार

जानकारी के अनुसार, दोनों महिला कर्मचारी शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे 8 लाख 50 हजार रुपये लेकर ATM में कैश डालने पहुंची थीं। उन्होंने 7 लाख 50 हजार रुपये ATM मशीन में डालकर मशीन लॉक कर दी थी, इसी दौरान मुंह में गमछा बांधे एक अज्ञात आरोपी ATM बूथ में घुस आया। आरोपी ने महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डाल दिया, जिससे वे कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही आरोपी ने बचे हुए 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गया।

आरोपी की तलाश जारी 

घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। ATM बूथ और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सघन तलाश अभियान चला रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?