राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 31 गांवों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की शुरुआत
दुर्ग। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज डिजिटल इंडिया मिशन के तहत एक बड़ी पहल की गई। इस विशेष मौके पर 31 गांवों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच को आसान बनाना है।
इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण नागरिक अब घर के पास ही आधार अपडेट, पेंशन आवेदन, बिजली बिल भुगतान, डिजिटल लेनदेन, बैंकिंग सेवाएं, कृषि से जुड़ी जानकारी और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे गांवों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीण विकास की गति को और तेज किया जा सकेगा।
ग्राम पंचायत अछोटी जनपद पंचायत दुर्ग में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ कलेक्टर अभिजीत सिंह और जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने किया ।इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे ,जिला पंचायत सदस्य आशा मिश्रा और जितेंद्र यादव साथ ही ग्राम पंचायत अछोटी की सरपंच झरना दिल्लीवार व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।
डिजिटल इंडिया मिशन की यह पहल ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और स्मार्ट बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।