
दुर्ग-भिलाई | रिपोर्ट
दुर्ग जिले के नेहरू नगर इलाके में मंगलवार रात नशे में धुत युवकों ने एक सैंडविच विक्रेता पर जानलेवा हमला कर दिया। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। आरोपियों ने न सिर्फ ठेलेवाले की पिटाई की, बल्कि उसका ठेला पलटकर जमकर तोड़फोड़ भी की।
पीड़ित की पहचान शिवशंकर कुर्रे, निवासी ग्राम करमतरा (बेमेतरा जिला) के रूप में हुई है, जो नेहरू नगर स्थित मेड बेकर्स के सामने सैंडविच और बर्गर का ठेला लगाता है।
पैसे मांगने पर भड़के आरोपी
जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर की रात करीब 9 बजे मॉडल टाउन, उड़िया बस्ती निवासी उदय क्षत्री और हेमंत क्षत्री ठेले पर पहुंचे। दोनों ने सैंडविच खाया और जब शिवशंकर ने भुगतान मांगा तो आरोपियों ने उधार देने का दबाव बनाया। मना करने पर दोनों गाली-गलौज करने लगे।
पत्थर और लाठी से हमला
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने शिवशंकर पर लात-मुक्कों और पत्थरों से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी हालत बिगड़ गई और खून की उल्टियां होने लगीं। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भाई बृजमोहन कुर्रे को भी पीटा गया। आरोप है कि हमलावरों ने प्राइवेट पार्ट्स पर भी लात मारी।
ठेला पलटा, 25 हजार का नुकसान
हमलावरों ने सड़क किनारे खड़े ठेले को पलट दिया और सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पीड़ित के मुताबिक करीब 25 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई।
दोनों पक्षों की शिकायत
इस मामले में दूसरे पक्ष से काशी तांडी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि वह बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचा था, जहां दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वीडियो वायरल, जांच जारी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खुलेआम मारपीट और ठेले को पलटते देखा जा सकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

थाना प्रभारी के अनुसार दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

