
दुर्ग-भिलाई | दुर्ग जिले में पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद हिंसक वारदात में बदल गया। शनिवार रात एक युवक ने अपने ही दोस्त पर पत्थर से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना छावनी थाना क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट, कैंप-2 की है। घायल युवक को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक नीलकमल पर सिर के हिस्से में भारी पत्थर से कई वार किए गए, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
परिजनों ने बताया कि नीलकमल अकेला रहता था। माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है और भाइयों के बीच बंटवारा हो चुका है। घटना की सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वह गंभीर हालत में पड़ा हुआ था।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सर्कुलर मार्केट क्षेत्र में रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। शराबखोरी के चलते यहां आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है। घटना के समय भी दोनों युवक शराब के नशे में बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवा कोसले (29) को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चार महीने पहले आरोपी और घायल युवक के बीच 15 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद था। उसी बात को लेकर शनिवार रात कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
परिजनों ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी हत्या जैसे मामले में शामिल रह चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।


