
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ऑडी कार सवार युवकों ने एक छात्र और उसके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है और वह अपने भाई के साथ धार्मिक कथा सुनकर घर लौट रहा था।
कथा सुनकर लौट रहे श्रद्धालुओं पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर की शाम दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र में आयोजित पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा समाप्त होने के बाद श्रद्धालु अपने-अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपरेशन चौक के पास ऑडी कार सवार युवकों से छात्र की कहासुनी हो गई।

‘हमारी कार को मत छुओ’ कहकर की पिटाई
आरोप है कि ऑडी कार के पास से निकलते समय छात्र का हल्का सा संपर्क वाहन से हो गया। इसी बात पर कार सवार युवक भड़क गए और “हमारी कार को मत छुओ” कहते हुए छात्र और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। राह चलते लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
घटना से इलाके में आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महंगी गाड़ियों में घूमने वाले कुछ लोग खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हैं और आम लोगों पर रौब जमाते हैं।
पुलिस कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
