सक्ती (छत्तीसगढ़), 3 मई 2025: जिले में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ग्राम कैथा के एक किसान से ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए हसौद तहसील के पटवारी पवन सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया।
मामले की शुरुआत तब हुई जब ग्राम कैथा निवासी रामशरण कश्यप ने ACB कार्यालय में लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि उनके पिता और रिश्तेदारों की भूमि के डिजिटल रिकॉर्ड (बी-1) में त्रुटि थी, जिसमें उनके पिता का नाम अंकित नहीं था। त्रुटि सुधार के लिए उन्होंने संबंधित कार्यालयों से संपर्क किया। SDM कार्यालय से आदेश निकलने के बाद मामला तहसीलदार के पास पहुंचा, जहां से पटवारी पवन सिंह को रिकॉर्ड संशोधन का जिम्मा सौंपा गया।
रामशरण का आरोप है कि पटवारी ने नाम सुधार की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ₹20,000 की रिश्वत की मांग की। ACB ने शिकायत की प्राथमिक जांच की और जब आरोप सही पाए गए, तब एक योजनाबद्ध ट्रेप ऑपरेशन चलाया गया।
आज सुबह पटवारी को रिश्वत की राशि स्वीकार करते ही ACB टीम ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई ने न केवल प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ उम्मीद की नई किरण भी जगाई है।
फिलहाल आरोपी पवन सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित 2018) के तहत विधिवत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
ACB ने जनता से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध मांग या भ्रष्टाचार की जानकारी हो, तो तुरंत उनकी टीम से संपर्क करें।