
दुर्ग, 31 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आर्मी जवान की पत्नी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिवार ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को इस आत्महत्या का कारण बताया है, जबकि पति ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। परिवार ने इसे हत्या की साजिश करार देते हुए पुलिस से गहन जांच की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति के अफेयर से आहत थी प्रीति, ऑडियो रिकॉर्डिंग में धमकी का खुलासा
मृतका का नाम प्रीति सिंह (उम्र 25 वर्ष) है, जो दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उनके पति मुकेश सिंह भारतीय सेना में जैसलमेर, राजस्थान में तैनात हैं। प्रीति की बहन के अनुसार, यह घटना 28 अगस्त को तीज के व्रत के दिन हुई। प्रीति ने तीज का व्रत रखा था और अपनी सास का आशीर्वाद लेने ससुराल गई थी। इसी दौरान, पति की कथित प्रेमिका ने सास के साथ पूजा की और उसका स्टेटस व्हाट्सएप पर डाला, जिसे देखकर प्रीति को गहरा सदमा लगा।

प्रीति ने इस मामले में पति और उनकी कथित प्रेमिका से कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात की। इस दौरान हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग में कथित प्रेमिका प्रीति को गालियां देती और जान से मारने की धमकी देती सुनाई दे रही है। रिकॉर्डिंग में प्रीति का पति भी कथित प्रेमिका का पक्ष लेता सुनाई दिया। इस अपमान और मानसिक आघात से आहत होकर प्रीति ने यह रिकॉर्डिंग अपने मायके वालों को भेजी और कुछ ही देर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका, मांगी गहन जांच
प्रीति के परिवार ने इस मौत को संदिग्ध बताया है। प्रीति के पिता राकेश सिंह ने कहा, “शादी के बाद से ही प्रीति को ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। हमने उसकी शादी में 40 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन पति के गलत व्यवहार और अफेयर के कारण वह हमेशा तनाव में थी। तीज के दिन भी उसने बताया कि दूसरी महिला उसे गालियां दे रही थी और धमकियां दे रही थी।”

उन्होंने आगे कहा, “शव की हालत देखकर यह आत्महत्या नहीं लगती। सास और बच्चे घर पर मौजूद थे। हमें हत्या की आशंका है। पुलिस को इसकी गहराई से जांच करनी चाहिए ताकि प्रीति को न्याय मिले और उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो।”
पति ने खारिज किए आरोप, बोले- पत्नी को थी शक की बीमारी
प्रीति के पति मुकेश सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा, “मेरी मां के फोन पर एक महिला की फोटो देखकर प्रीति गुस्सा हो गई थी। मेरा किसी के साथ कोई अवैध संबंध नहीं है। मैं सेना में हूं और साल में 90 दिन की छुट्टी मिलती है, लेकिन मैं केवल 30 या 60 दिन की छुट्टी ले पाता हूं। प्रीति को शक की बीमारी थी, उसे साइकोलॉजिकल समस्याएं थीं। अगर परिवार को हत्या की आशंका है, तो जांच होनी चाहिए। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं।”
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा, “महिला ने बंद कमरे में फांसी लगाई थी। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों और ससुराल वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।” पुलिस ने ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी जांच का हिस्सा बनाया है और जल्द ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है।