
नवा रायपुर, 24 अक्टूबर 2024।
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है। शासन ने विभागीय रिक्तियों की पूर्ति हेतु व्यापम के माध्यम से लिखित चयन परीक्षा आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 250 पदों पर भर्ती की स्वीकृति मिली है। विभाग की अधिसूचना (क्रमांक 1491/बजट-2/तित्त/चार/2024, दिनांक 23.10.2024) के मुताबिक यह नियुक्तियां की जाएंगी। पदों का विवरण इस प्रकार है–
क्रमांक पदनाम पदों की संख्या
1 उप अभियंता (सिविल) 100
2 उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) 15
3 सहायक मानचित्रकार (सिविल) 25
4 अनुवेशक (सिविल) 35
5 सहायक वर्ग-3 25
6 अमीन 50
कुल योग 250
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। विभाग का कहना है कि शीघ्र ही परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञापन और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जारी कर दी जाएगी।
इस निर्णय से इंजीनियरिंग और तकनीकी पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों को रोजगार के बड़े अवसर मिलने वाले हैं। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि रिक्त पदों की पूर्ति हेतु तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
