सीजीपीएससी; 21 पदों पर भर्ती होगी 27 मई तक मंगाए गए हैं आवेदन
भिलाई मनोरोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी विशेषज्ञ, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर मनोरोग के लिए वैकेंसी निकली है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी से आवेदन मंगाए गए हैं। सोमवार 28 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती के लिए भी स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। पहले ही तरह ही इस बार भी छूट दी गई है। इसमें 21 पदों पर भर्ती होगी 27 मई तक फार्म भरे जाएंगे।
हालांकि, इसके बाद की वैकेंसी में एग्जाम फीस लेने का प्रावधान फिर से शुरू हो जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें लिए गए फैसले के अनुसार व्यापमं और सीजीपीएससी की परीक्षाओं में स्थानीय आवेदकों से भी शुल्क लिया जाएगा।
एग्जाम देने पर यह फीस वापस हो जाएगी। इसके अनुसार व्यापमं और पीएससी में तैयारी की जा रही है। राज्य के बाहर निवासी आवेदकों के लिए एग्जाम फीस 400 रुपए है। परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम उम्मीदवार का चयन होगा।