
कलेक्टर जिला-बस्तर द्वारा समय-सीमा की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जगदलपुर (जिला-बस्तर) के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (AVFO) के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह भर्ती संविदा आधार पर की जाएगी, जिसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को ₹18,000 प्रतिमाह का मानदेय प्राप्त होगा।
भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत कुल 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण का पालन किया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर दिनांक 11 अगस्त 2025 तक कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। डाक द्वारा भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10+2 (बायोलॉजी विषय के साथ) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ ही अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्था से पशुपालन में एक वर्षीय डिप्लोमा या पशुपालन प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है।
भर्ती प्रक्रिया, आवेदन पत्र प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://bastar.gov.in पर उपलब्ध है।
