
रायपुर, 30 सितम्बर 2025।
जिला पंचायत रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह नियुक्ति ब्लॉक स्तर पर की जाएगी। विज्ञापन के अनुसार क्षेत्रीय समन्वयक (Regional Coordinator) के पद पर एक पद (अनुसूचित जाति वर्ग हेतु) रिक्त है। इस पद हेतु संविदा वेतन ₹26,490/- प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री आवश्यक।
कंप्यूटर में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट अनिवार्य।
ग्रामीण विकास या आजीविका संवर्धन संबंधी कार्यक्रमों में कम से कम 1 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदन की अंतिम तिथि
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में 15 अक्टूबर 2025 तक जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारूप raipur.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
